sidhanth
Wednesday, November 28, 2012
संस्कृति
हमारी संस्कृति और घोटाले में चोली दामन का बहूत पुराना हमारी संस्कृति और घोटाले में चोली दामन का बहूत पुराना इतिआश है ..जरा ध्यान दे ..कई मुल्को ने और कई देशो ने हमपे हमला किया पर कोई हमारी संस्कृति बदल पाई नहीं ..हम आज भी वही हैं जो आने वाले कई वर्षो तक ऐसे हिन् रहेंगे वही मंदिर में जाना वही प्राथना होगी ..वही कुरान होगा वही गीता के श्लोक होंगे और वही नेता भी होंगे ..जो देश को पिछले ६० वर्षों से लुट रहे हैं ...पर मुझे दुःख इस बात का नहीं की घोटाले हो रहे हैं और क्या प्रमाण की आने वाली सरकार ऐसा नहीं करेंगी ..इंसान वर्षों से लुट कर खा रहा है और वो खायेगा हिन् ...सो ये सोचना की वो सही और गलत है ये चीजे अब कल्पना से परेन और किताबों में हिन् मिलेंगे एक आदर्श आदमी के उधारण...लोग कहते हैं की सरकार ने 2G में पैसा खाया है पर आप हिन् सोचिये क्या सरकार ने वर्षों से चली आ रही कुछ कम्पैनियन का समराज्य तोडा है जिससे हम आज कम पैसों में बात कर पाते हैं ...ऐसे बहूत से मुद्दे हैं जिसपर सोचने का वक़्त है न की सरकार को मुजरिम कहना ....(ये मेरा निजी विचार है ..अगर किसी की भावना को चोट पौन्चती है तो मैं माफ़ी मांगता हूँ ) ...वक़्त आरोप का नहीं वक़्त है बदलने का ....भारत भाग्यविधाता है और रहेगा ...आप इस कथन को जैसे ले ..पर मैं देश की म्हणता में हिन् लेता हूँ इसे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment