sidhanth

sidhanth
.jpeg

Wednesday, November 28, 2012

भगवन की तस्वीर की पूजा रोज करते हैं

बड़ी अजीब लगता है मुझे लोग घरो में पड़े भगवन की तस्वीर की पूजा रोज करते हैं ...पर कभी किसी ने ये नहीं देखा की उस भगवान के तन पे कोई वस्त्र नहीं है ..और वही भगवान जब बच्चे के रूप में सड़क पर मिलते हैं ...तो हम उन्हें दुत्कार देते हैं ...पर उस भगवान की भी अजीब जिद है वो हर गुजरते राही से कुछ मांगता है ...और हम बढ़ते हिन् जाते हैं ...सोचो जरा

No comments:

Post a Comment