sidhanth

sidhanth
.jpeg

Thursday, April 22, 2010

मैं कौन हूँ
ढलती सूरज की रौशनी में ढलता इन्सान
या सुबह का तेज प्रखर सा हूँ
जल हूँ
या चेतन
वायुन हूँ या वीरान
मैं कौन हूँ
इन्द्रदनुशी रंग हूँ
या बंजारे सा भटकता जीवन हूँ
सावन का अल्हर बादल हूँ
या gasah पे बिची ओश की बुँदे हूँ
रगों में दौरता लहूँ हूँ
या समुद्र की और दौर लगाती नदी की धरा हूँ
आकाश हूँ
या पाताल की गहराई में खोया विनाश हूँ
भीर हूँ
या भीर को खींचता एक धवनी हूँ
शोर हूँ
या शांत हूँ
मैं जीवन का अंत हूँ
उस मौत का उद्गोस हूँ
मैं काल हूँ
मैं हिन् जीवन हूँ
मैं शंकर हूँ
मैं इन्सान हूँ



7.30 pm sidhantha

No comments:

Post a Comment