अब थक गया हूँ
थोरी देर रुकना चाहता हूँ
सुबह की धुप से झुलसे बदन के
लिए एक चाह चाहता हूँ
अपनी माँ के आंचल में थोरा
सोना चाहता हूँ
दो साल होगये उन गलियों में
गए हुए एक बार वो खोया बचपन चाहता हूँ
अपनी माँ के आंचल में थोरा
सोना चाहता हूँ,
दादी की वो कहानी
चाहेरा की झुरिओं में खोयी यादों
की शीलवत में झांकती मेरे बचपन के दिन
चाहता हूँ
महानगरों की धुप में अपनों को
खोजता हूँ
बर्षों की दुरिओं को मिटने को बेताब दिल को रोकता हूँ
कल सुबह फिर एक कोशिश अपनी
जिन्दगी को खोजने की
सूखते होटों में जवानी को जलाना चाहता हूँ
अपनी माँ के आंचल में थोरा
सोना चाहता हूँ
No comments:
Post a Comment