sidhanth

sidhanth
.jpeg

Saturday, October 31, 2009

साँझ को तन पर लपेटे
शोर साँसों में समेटे
काँस वन में मैं दिवस का
अकेलापन हूँ
एक गाथा का समापन हूँ!
छुओगे तो
आइने-सा
झनझना कर टूट जाऊँगा
सेंदुरी मंगल कलश-सा
धार में ही फूट जाऊँगा
मैं हवाओं की त्वचा का
खुरदुरापन हूँ!

धूप बुनकर
अग्नि गाछों पर-
दहकता
दिशाओं में
तप्त चंदन-सा महकता
नाग-पाशों से बिंधा
घायल हरापन हूँ!

मंत्र जल-सा
आंजुरी में
मत मुझे बाँधों
हो सके तो
बाँसुरी में दर्द-सा साधो
छंद की आवृत्तियों में
मैं नयापन हूँ!

No comments:

Post a Comment